दैनिक समसामयिकी 11 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 11 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 11 अगस्त 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

आईसीसी ने 2021 में होने वाले टी-20 विश्वकप की मेजबानी किसे सौंपी है – भारत को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किस शहर में किया – दिल्ली

हाल ही में एयर इंडिया का विमान किस राज्य में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें पायलट समेत 18 लोगों की मृत्यु हो गयी – केरल

हाल ही में कहाँ पर रेल संग्रहालय की स्थापना की गई – हुबली (कर्नाटक)

किसने खोजी पत्रकारिता के लिए हाल ही में एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म का पुरस्कार जीता – नितिन सेठी

फू़ड विजन 2050 पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया – नांदी फाउंडेशन (हैदराबाद) को

हाल ही में किस देश की संसद लोया जिरगा ने 400 तालिबान कैदियों की रिहाई को मंजूरी दी है – अफगानिस्तान

किस देश के शीर्ष नेता अयातुल्ला खामेनेई ने हाल ही में हिंदी में अपना ट्विटर हैंडल लांच किया – ईरान

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया – पी. एस. रानीपसे

हाल ही में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.पी.) का अतिरिक्त महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया – अमृत मोहन प्रसाद

मशहूर शायर राहत इन्दौरी का आज 70 वर्ष की आयु दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इनका जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर (मध्यप्रदेश) में हुआ था।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?