दैनिक समसामयिकी 15 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 15 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 15 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

महिला क्रिकेट विश्वकप 2022

ICC ने साल 2022 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्वकप के संबंध में घोषणा की है। इस बार इस प्रतियोगिता में कुल 31 मैच होंगे। इस प्रतियोगिता का पहला मैच 4 मार्च 2022 को बेसिन रिजर्व, बेलिंगटन में होगा। फाइनल मैच 3 अप्रैल 2022 को होगली ओवल ग्राउंड (क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड) में होगा।

रूसी मिसाइल प्रणाली की खरीद हेतु तुर्की पर लगाए प्रतिबंध –

अमेरिका ने तुर्की पर रूसी एस-400 मिसाइल प्रणाली की खरीद करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2020 के आखरी सीजन का खिताब किसने जीता – मैक्स वेरस्टैपेन

किस टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में दुबई में आईटीएफ डबल्स का खिताब अपने नाम किया – अंकिता रैना

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम का कप्तान हाल ही में किसे बनाया गया है – क्विंटन डिकाक

चीन ने किस देश के साथ मिलकर हाल ही में हवाई युद्धाभ्यास शाहीन का आयोजन किया – पाकिस्तान

किस भारतीय राज्य की सरकार फिल्म व मनोरंजन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने पर विचार कर रही है – महाराष्ट्र

हाल ही में इजराइल ने अमेरिका की मध्यस्थता से किस देश के साथ संबंधों को सामान्य करने संबंधी सहमति बनाई – मोरक्को

सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए किस संस्थान ने हाल ही में ‘विजन-2035’ नाम से श्वेत पत्र जारी किया – नीति आयोग

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?