दैनिक समसामयिकी 2 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 2 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 2 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

अमेरिकी IEEE ने GMRT को दिया माइलस्टोन का दर्जा –

अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर्स (IEEE) ने महाराष्ट्र के पुणे में स्थित जायंट मीटर वेव रेडियो टेलिस्कोप (GMRT) को माइलस्टोन का दर्जा दिया है। इससे पहले सी. वी. रमन और जे. जे. बोस के कार्यों को भारत में माइलस्टोन का दर्जा प्रदान किया जा चुका है।

कोविड-19 के चलते ऋण ब्याज में छूट –

सुप्रीम कोर्ट ने आठ श्रेणियो के ऋण ब्याज में छूट देने के लिए निर्देश दिये थे। ये आठ क्षेत्र एमएसएमई, व्यक्तिगत, ऑटोमोबाइल, उपभोग, अवास, शिक्षा, क्रेडिट कार्ड, व उपभोक्ता टिकाऊ हैं।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद किस राज्यसभा सांसद का हाल ही में निधन हो गया – अजय भारद्वाज

93वें अकादमी पुरस्कारों के लिए किस भारतीय लघु फिल्म को आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चुना गया – शेमलेस

हाल ही में श्रीलंका आर्थिक शिखर सम्मेलन 2020 के किस संस्करण का आयोजन हुआ – 28वें संस्करण

भारत का कौनसा राज्य विवाह में पारदर्शिता लाने संबंधी कानून लाने की योजना बना रहा है – असम

किस कंपनी ने हाल ही में ऑक्टेन 100 पेट्रोल लांच किया है – इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?