3 जून 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

3 जून 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 3 जून 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

अजीत डोभाल पुनः चुने गए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार –

केंद्र सरकार ने अजीत डोभाल को एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त कर लिया है। इसके साथ ही इन्हें केबिनेट रैंक का दर्जा भी प्राप्त हो गया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति अगले 5 वर्ष के लिए की गयी है।

03 से 07 जून तक मनाया जायेगा वित्तीय साक्षरता सप्ताह –

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 03 से 07 जून तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाने की घोषणा की है। इस वर्ष के लिए RBI का विषय है “किसान और वे किस प्रकार औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं।”

गलत दिशा में जाकर टकराई ड्राइवर रहित ट्रेन –

यह हादसा जापान की राजधानी टोक्यो में हुआ। जब एक ड्राइवर रहित ट्रेन गलत दिशा में चली गयी और ट्रैक को बंद करने वाले बफर स्टॉप से टकरा गयी। इस हादसे में 14 यात्री घायल हो गए। इस लाइन पर पिछले 30 वर्षों से ड्राइवर रहित ट्रेन का संचालन हो रहा है। परन्तु ये पहली बार है जब इस तरह का हादसा हुआ।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?