डेली करेंट अफेयर्स 14 फरवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – पहले महिला आईपीएल के ऑक्शन में भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना को किस टीम ने खरीदा ?

उत्तर – रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर

प्रश्न – हाल ही में किस वैश्विक संस्था द्वारा महामारी संधि का जीरो ड्राफ्ट लांच किया गया है ?

उत्तर – विश्व स्वास्थ्य संगठन

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय जैव ईंधन गठबंधन का नेतृत्व कौनसा देश कर कर रहा है ?

उत्तर – भारत

प्रश्न – आर्थिक सहयोग और विकास संगठन का कौनसा सदस्य समूह लेनदार देशों का एक अनौपचारिक समूह है ?

उत्तर – पेरिस क्लब

प्रश्न – ग्लोबल क्लाइमेट रेसिलेंस फण्ड – USD 50mn Fund for Women किसके द्वारा लांच किया गया ?

उत्तर – हिलेर क्लिंटन

प्रश्न – 2023-24 के केंद्रीय बजट में अगले 5 साल में प्राथमिक कृषि साख समितियों के कम्प्यूटरीकरण के लिए कितने बजट का आबंटन किया गया है ?

उत्तर – 2516 करोड़

प्रश्न – ‘State of the Union’ हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया भाषण है ?

उत्तर – अमेरिका

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?