कम्प्यूटर कीबोर्ड के शॉर्टकट्स (Keyboard Shortcut Keys)

कम्प्यूटर कीबोर्ड के शॉर्टकट्स ( Keyboard Shortcut Keys ) – आज का दौर, कंप्यूटर का दौर है। वैसे कम्प्यूटर बहुत तेज़ी से कार्य करता है। अगर आप कम्प्यूटर के काम को और भी झटपट करना चाहते हैं तो आपको कीबोर्ड के कुछ शॉर्टकट्स को याद करना होगा। जो इस प्रकार हैं –

  • अगर आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुली हुई सभी विंडोज को एक साथ मिनीमाइज करना हो तो विंडोज बटन के साथ D कुँजी ( विंडोज की + D ) को दबाएं।
  • अगर आपके कम्प्यूटर पर एक साथ कई विंडोज खुली हुईं हैं और आप एक विंडो से दूसरी विंडो पर शिफ़्ट होना चाहते हैं तो Alt कुंजी के साथ Tab कुंजी ( Alt + Tab ) को दबाएं।
  • यदि आप विंडोज कंप्यूटर पर काम करते-करते उसे लॉक करना चाहते हैं, तो विंडोज बटन के साथ L कुँजी ( विंडोज की + L  ) को दबाएं। आपका सिस्टम लॉक हो जायेगा और फिर उसे पासवर्ड के बिना खोलना मुश्किल होगा।
  • ब्राउज़र पर वेबसाइट सर्फिंग करते समय अगर आप किसी टेक्स्ट, इमेज या पेज को ज़ूम करके देखना चाहते हैं तो Ctrl कुँजी के साथ प्लस कुँजी ( Ctrl + + की ) को दबाकर पेज को ज़ूम किया जा सकता है। और ऐसे ही Ctrl कुँजी के साथ माइनस कुँजी ( Ctrl + – की ) को दबाकर वेब पेज को ज़ूम आउट अर्थात छोटा आकार करके देख सकते हैं।
  • ब्राउजर पर काम करते वक्त एक टैब से दूसरे में जाने के लिए आप कंट्रोल बटन के साथ पेजअप /पेजडाउन ( Ctrl + PgUp / PgDn ) को क्लिक कर सकते हैं। इससे बहुत तेजी से आप आगे या पीछे किसी भी टैब पर जा पायेंगे।
  • विंडोज सिस्टम पर किसी भी फाइल को रीनेम करना चाहते हैं, तो उस फाइल को सेलेक्ट करके बस F2 फंक्शन को प्रेस करें।  फाइल का नाम हाईलाइट हो जाएगा और आप उसे एडिट कर पाएंगे। इसी तरह F5 बटन प्रेस करके आप अपने सिस्टम को रिफ्रेश भी कर सकते हैं।
  • ब्राउजर पर सर्फिंग के दौरान अगर आपको विंडो को फुलस्क्रीन में देखना है, तो तुंरत F11 दबाएं। आपकी ब्राउजर विंडो फूल स्क्रीन हो जाएगी। इसी की को दोबारा दबाने पर ब्राउजर विंडो फिर से नॉर्मल मोड में आ जाएगी।
  • सिस्टम पर खुली किसी भी सॉफ्वेयर विंडो या पेज को बंद करने के लिए आप Alt की के साथ F4 ( Alt + F4 ) का प्रयोग कर सकते हैं। सभी विंडोज बंद होने के बाद भी यदि इन बटन को दबाएंगे तो आपका सिस्टम शट डाउन भी हो जायेगा।

Ctrl शॉर्टकट A से Z तक ( CTRL Shortcut Keys from A – Z )

शॉर्टकट कीजकार्य
Ctrl + Aपूरे पेज या टेक्स्ट को एक साथ सलेक्ट ( Select ) करने के लिए
Ctrl + Bचयनित लेख ( Selected Text ) को बोल्ड करने के लिए
Ctrl + Cचयनित टेक्स्ट ( Selected Text ) को कॉपी करने के लिए
Ctrl + Dटेक्स्ट की डिफ़ॉल्ट फॉण्ट सेटिंग बदलने के लिए
Ctrl + Eचयनित टेक्स्ट ( Selected Text ) को सेण्टर करने के लिए
Ctrl + Fकिसी डॉक्यूमेंट में फाइंड करने के लिए
Ctrl + Gसीधे किसी पेज या लाइन पर पहुँचने के लिए
Ctrl + Hकिसी शब्द को किसी दूसरे शब्द से बदलने ( Replace ) करने के लिए
Ctrl + Iचयनित टेक्स्ट को इटैलिक ( Italic ) करने के लिए
Ctrl + Jपैराग्राफ को जस्टीफाई ( Justify ) करने के लिए
Ctrl + Kकिसी पेज पर हाइपरलिंक ( Hyperlink ) लगाने के लिए
Ctrl + Lचयनित टेक्स्ट को लेफ्ट ( Left ) अलाइन करने के लिए
Ctrl + Mबाएं से अनुच्छेद ( Paragraph ) को इंडेंट ( Indent ) करने के लिए
Ctrl + Nनई फ़ाइल बनाने के लिए
Ctrl + Oकिसी फाइल को खोलने ( Open ) करने के लिए
Ctrl + Pकिसी पेज या फाइल को प्रिंट ( Print ) करने के लिए
Ctrl + Qकिसी अनुच्छेद की फॉर्मेटिंग को हटाने ( Remove ) करने के लिए
Ctrl + Rचयनित टेक्स्ट को राइट ( Right ) अलाइन करने के लिए
Ctrl + Sफ़ाइल को सेव करने के लिए
Ctrl + Tहैंगिंग इंडेंट ( Hanging Indent ) बनाने के लिए
Ctrl +Uटेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए
Ctrl + Vकॉपीड टेक्स्ट को पेस्ट ( Paste ) करने के लिए
Ctrl + Wकिसी फाइल को बंद ( Close ) करने के लिए
Ctrl + Xचयनित टेक्स्ट को कट ( Cut ) करने के लिए
Ctrl + Yरीडू ( Redo ) या किसी एक्शन को रिपीट करने के लिए
Ctrl + Zअनडू ( Undo ) या पिछले एक्शन को अनडू करने के लिए
Ctrl + ]चयनित टेक्स्ट का फॉन्ट साइज़ को एक पॉइंट बढ़ाने के लिए
Ctrl + [चयनित टेक्स्ट का फॉन्ट साइज़ को एक पॉइंट घटाने के लिए

1 thought on “कम्प्यूटर कीबोर्ड के शॉर्टकट्स (Keyboard Shortcut Keys)”

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?