डेली करेंट अफेयर्स 29 नवंबर 2022 | Daily Current Affairs in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स 29 नवंबर 2022 ( Daily Current Affairs in hindi 29 November 2022 ) समसामयिकी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसै – UPSC, PCS, SSC बैंकिंग इत्यादि…

प्रश्न – फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

उत्तर – 29 सितंबर

प्रश्न – संभावित लिथियम भण्डार का आंकलन करने हेतु भारत द्वारा एक टीम किस देश में भेजी गई है ?

उत्तर – अर्जेंटीना

प्रश्न – मुम्बई की संग्रहालय बहाली परियोजना को यूनेस्को में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर – अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस

प्रश्न – दुनिया का पहला नेजल कोविड वैक्सीन किस कंपनी ने बनाया है ?

उत्तर – भारत बायोटेक

प्रश्न – विश्व का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी कौनसा है जो चार दशक बाद फूटा है ?

उत्तर – मौना लोआ  (हवाई, यूएसए)

प्रश्न – भारत सरकार के विदेश सचिव कौन हैं जिनका कार्यकाल हाल ही में बढ़ाया गया है ?

उत्तर – विजय मोहन क्वात्रा

प्रश्न – हाल ही में संघ लोकसेवा आयोग की महिला सदस्य कौन बनी हैं ?

उत्तर – प्रीति सूदन

प्रश्न – ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट का 7वां संस्करण हाइब्रिड प्रारूप में कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?

उत्तर – नई दिल्ली

Leave a Comment