प्रश्न – हाल ही में Survival of the Richest नाम से एक रिपोर्ट किस संस्था द्वारा जारी की गई है ?
उत्तर – ऑक्सफैम इंटरनेशनल
प्रश्न – भारत और फ्रांस के बीच होने वाले द्विपक्षीय नौसैन्याभ्यास की शुरुवात किस वर्ष की गई थी ?
उत्तर – 1993
प्रश्न – किस राज्य पुलिस दावा हाल ही में ‘साइबर कांग्रेस पहल’ की शुरुवात की गई ?
उत्तर – तेलंगाना पुलिस
प्रश्न – हाल ही में चर्चा में रहा FPGA किस उद्योग से संबंधित है ?
उत्तर – इलेक्ट्रॉनिक्स
प्रश्न – देश का पहला 3X प्लेटफार्म विंड टर्बाइन जेनरेटर किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
उत्तर – कर्नाटक
प्रश्न – हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने किस राज्य ने उस आयकर नियम को रद्द कर दिया है जिसके तहत राज्य की उन महिलाओं को आयकर में छूट से वंचित किया गया था जो राज्य के बाहर के पुरुषों से विवाह करती हैं ?
उत्तर – सिक्किम
प्रश्न – रेलवायर ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजय सर्विस किस कंपनी द्वारा शुरु की जाएगी ?
उत्तर – रेलटेल