प्रश्न – किस देश ने हाल ही में अपने देश की मुद्रा से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न – प्रयोगशाला में विकसित हीरों पर शोध हेतु किस संस्थान को 242 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है ?
उत्तर – आईआईटी मद्रास
प्रश्न – हाल ही में चर्चा में रहा हड़प्पाई स्थल धौलावीरा किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – गुजरात
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा ‘मेरो रुख मेरो संतति’ पहल शुरु की गई है ?
उत्तर – सिक्किम
प्रश्न – सौ से अधिक सट्टेबाजी और ऋण संबंधी चाइजीज एप्स को ब्लॉक करने का आदेश किसके द्वारा जारी किया गया है ?
उत्तर – इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय
प्रश्न – भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कौन होगा ?
उत्तर – सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश
मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर अवार्ड 2023
मातृभूमि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स के चौथे संस्करण में लेखिका डॉ. पैगा मोहन को मातृभूमि बुक ऑफ द् ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसका आयोजन 5 फरवरी 2023 को किया गया था। इनकी पुस्तक Wanders, Kings and Merchants के लिए इन्हें सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के साथ एक मूर्ति और दो लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। इन्होंने मिशिगन यूनिवर्सिटी से भाषा विज्ञान में पीएचडी की है।