डेली करेंट अफेयर्स 7 अप्रैल 2023 | Daily Current Affairs In Hindi

प्रश्न – फोर्ब्स द्वारा जारी अरबपतियों की वार्षिक सूची में शीर्ष स्थान किसे प्राप्त हुआ ?

उत्तर – बरनार्ड आरनोल्ट एण्ड फैमिली

प्रश्न – हाल ही में ईट राइट मेलेट मेले का आयोजन कहाँ पर किया गया ?

उत्तर – जम्मू

प्रश्न – इस बार RBI ने रेपो दर को अपरिवर्तित रखा है, वर्तमान में रेपो दर कितनी है ?

उत्तर – 6.5 प्रतिशत

प्रश्न – स्टैंडअप इंडिया के तहत कितनी धनराशि के ऋण को मंजूरी दी गई है ?

उत्तर – 40,700 करोड़

प्रश्न – किस राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का हाल ही में निधन हो गया ?

उत्तर – झारखण्ड

प्रश्न – हाल ही में पहली सरकारी महिला सहकारी निधि किस राज्य द्वारा शुरु की गई ?

उत्तर – राजस्थान

प्रश्न – संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकी आयोग का सदस्य किस देश को चुना गया है ?

उत्तर – भारत

प्रश्न – कॉप इंडिया एक्सरसाइज की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर – पश्चिम बंगाल

प्रश्न – मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब ने हाल ही में कितने भारतीय क्रिकेटरों को लाइफटाइम मेंबरशिप प्रदान की है ?

उत्तर – 5 को

प्रश्न – भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

उत्तर – कलिकेश नारायण सिंह देव

Leave a Comment