राजस्थान में लिथियम के भण्डार की खोज –
जम्मू-कश्मीर के बाद देश के दूसरे लिथियम भण्डार की खोज हाल ही में राजस्थान में की गई है। इसकी खोज नागौर जिले के ड़ेगाना क्षेत्र में की गई है। माना जा रहा है कि यह देश में लिथियम की मांग में 80 प्रतिशत की पूर्ति करेगा। इससे लिथियम के लिए देश की चीन पर नर्भरता खत्म होगी। इसकी क्षमता वर्तमान में ज्ञात जम्मू कश्मीर में लिथियम के भण्डारण से अधिक है।
वन लाइनर करेंट अफेयर्स –
प्रश्न – केंद्रीय मंत्री जी. किशन ने किस शहर में पीएम जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कहाँ पर किया ?
उत्तर – सिकंदराबाद
प्रश्न – आईपीएल के इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने हैं ?
उत्तर – विराट कोहली
प्रश्न – पुरुषों की ट्रिपल स्पर्द्धा का नेशनल रिकार्ड किस भारतीय एथलीट ने बनाया ?
उत्तर – प्रवीण चित्रवेल
प्रश्न – हाल ही में भारतीय वायुसेना के हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन कहाँ पर किया गया ?
उत्तर – चंडीगढ़
प्रश्न – एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में देश के लिए रजत पदक किसने जीता ?
उत्तर – जेरेमी लालरिनुंगा
प्रश्न – हाल ही में विश्व एथलीट दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 7 मई