युगे युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय

युगे युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय –

हाल ही में सरकार द्वारा नई दिल्ली में युगे युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय स्थापित किया गया है। इसे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के हिस्से के तहत स्थापित किया जाएगा। यह भारत की 5000 साल की सभ्यता व संस्कृति को प्रदर्शित करेगी। 18 मई को मनाए गए 47वें अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में इसकी पहल की गई।

वन लाइनर प्रश्न उत्तर –

iDrone Initiative के तहत ब्लड बैग की डिलीवरी का ट्रायल किसके द्वारा किया गया ?

उत्तर – इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च

प्रश्न – Land Governance in North Eastern States पर राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी किस शहर ने की ?

उत्तर – गुवाहाटी

प्रश्न – हरित सागर दिशा निर्देश 2023 किस मंत्रालय द्वारा शुरु किया गया ?

उत्तर – बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय

प्रश्न – हाल ही में असम सरकार द्वारा शुरु की गई योजना ‘आयुष्मान असम मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना किस क्षेत्र से संबंधित है ?

उत्तर – स्वास्थ्य बीमा योजना

प्रस्न – प्रधानमंत्री मोदी जी 19 से 24 मई तक किन देशों की यात्रा करेंगे ?

उत्तर – जापान, आस्ट्रेलिया, पापुआ न्यूगिनी

प्रश्न – संघ लोकसेवा आयोग का नया अध्यक्ष कौन बना है ?

उत्तर – मनोज सोनी

प्रश्न – हाल ही में आए चक्रवात मोचा ने किस देश के तट को प्रभावित किया ?

उत्तर – म्यांमार

Leave a Comment