दैनिक समसामयिकी 30 अक्टूबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 30 अक्टूबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 30 अक्टूबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का अगला संस्करण जारी –

वाणिज्यिक और उद्यो मंत्रालय ने हाल ही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment) – FDI का अगला संस्करण जारी किया। इस दस्तावेज में पिछले साल जारी किये गए सभी बदलावों को भी सम्मिलित किया गया है। यह नया संस्करण 15 अक्टूबर से लागू हो चुका है।

सिक्योर एप्लिकेशन फॉर इंटरनेट –

भारतीय सेना ने हाल ही में ‘सिक्योर एप्लिकेशन फॉर इंटरनेट’ नाम से एक मैसेजिंग एप को विकसित किया है। यह इंटरनेट के माध्यम से चलने वाला एक एंड्रायड एप है। यह वॉइस कॉल, मैसेजेस और वीडियो कॉल की सुविधा प्रदान करता है।

SBI और JBIC जुटाएंगे एक बिलियन डॉलर का अनटाइड लोन –

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) के बीच एक बिलियन डॉलर का अनटाइड लोन जुटाने हेतु करार हुआ है। इस फंड में SBI का योगदान 40 प्रतिशत और JBIC का योगदान 60 प्रतिशत होगा।

तेलंगाना राज्य सरकार ने लांच किया ‘धरती’ पोर्टल –

तेलंगाना राज्य की राज्य सरकार ने भूमि व संपत्ति के पंजीकरण के उद्देश्य से धरती नाम से एक पोर्टल की शुरुवात की है। भूमि के पंजीकरण के लिए सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं को प्रयोग करने वाला तेलंगाना भारत का पहला राज्य है। संपत्ति संबंधी जो विवरण पोर्टल पर उपलोड नहीं किये जाएंगे उनको अवैध घोषित कर दिया जाएगा।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

किस क्षेत्र में चीन विश्व का सबसे बड़ा क्लाउड कम्प्यूटिंग डाटा सेंटर बना रहा है – तिब्बत

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कितने रुपये में कोरोना टेस्ट करने का फैसला किया है – 600 रुपये

भारत ने हाल ही में किस देश से 11 हजार कोल्ड वेदर क्लोथिंग सिस्टम खरीदे – अमेरिका

इसरो द्वारा EOS – 1 का प्रक्षेपण कब किया जाएगा – 7 नवंबर 2020

हाल ही में भारत और कंबोडिया के बीच किस क्षेत्र से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए – स्वास्थ्य व चिकित्सा

Leave a Comment