दैनिक समसामयिकी 17 फरवरी 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 17 फरवरी 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –
महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुवात कर दी है। यह रेल काशी से इंदौर के बीच चला करेगी। यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंगों काशी विश्वनाथ, ओंकारेश्वर और, महाकालेश्वर को जोड़ेगी।
अब सेना में महिलाओं के लिए होगा स्थाई कमीशन –
भारतीय उच्चतम न्यायालय ने 17 फरवरी 2020 को दिये अपने फैसले में भारतीय सेना में महिलाओं के स्थाई कमीशन के लिए सहमति व्यक्त की है। कोर्ट ने महिलाओं के स्थाई कमीशन पर केंद्र सरकार के विरोध को खारिज कर दिया है।
पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 –
आयकर विभाग ने कहा है कि 31 मार्च 2020 तक जो पैन आधार से लिंक नहीं हुए हैं वे निष्क्रिय हो जाएंगे।