17 नवंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

17 नवंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 17 नवंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

गोटाबाया राजपक्षे होंगे श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति –

श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में इस बार गोटाबा राजपक्षे को जीत हासिल हुई है। ये श्रीलंका के 8 वें राष्ट्रपति होंगे। इस चुनाव में इनके निकट प्रतिद्वंदी साजिथ प्रेमदासा थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपक्षे को जीत की बधाई दी, इसके बदले राजपक्षे ने आभार व्यक्त किया और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने औऱ निकट भविष्य में मोदी से मिलने की उत्सुकता व्यक्त की।

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देगा ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड –

अयोध्या मामले पर 09 नवंबर को सुनाए गए उच्चतम न्यायालय के फैसले से ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड संतुष्ट नहीं है। वह इसके विरुद्ध एक माह में समीक्षा याचिका दायर करेगा। साथ ही निर्णय के मुताबिक दी जाने वाली 5 एकड़ जमीन लेने से भी इनकार किया है। लखनऊ में हुई बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया।

संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरु –

इस साल के शीतकालीन सत्र की शुरुवात कल सोमवार से होने जा रही है। इस बार संसद के सत्र में हंगामें के आसार की भी बात की जा रही है। इस सत्र में नागरिकता (संशोधन) विधेयक, जम्मू कश्मीर की स्थिति, आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित रहेगा। इनके अतिरिक्त इस सत्र में कई अध्यादेशों को कानून में परिवर्तित करने पर भी विचार किया जाएगा।

पाकिस्तान ने शुरु किया टायफाइडरोधी नया टीका-

हाल ही में पाकिस्तान ने टायफाइड रोधी नए टीके की शुरुवात की है। इसके साथ ही पाकिस्तान टायफाइड रोधी टीके की शुरुवात करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है।

Leave a Comment