दैनिक समसामयिकी 28 अक्टूबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 28 अक्टूबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 28 अक्टूबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

भारत में शुरु हुई अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों हेतु ई-बोर्डिंग सुविधा –

हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए संपर्क रहित ई-बोर्डिंग सुविधा शुरु करने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बन गया है।

RuPay Festival Carnival –

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने RuPay Festival Carnival नाम से हाल ही में एक अभियान की शुरुवात की है। इसकी शुरुवात संपर्क रहित कैशलेस भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है।

बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट –

भारत और अमेरिका ने हाल ही में बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट 2020 पर हस्ताक्षर किये हैं। दोनों देशों के मध्य हुआ यह समझौता हाई-एंड सैन्य प्रौद्योगिकी, क्लासिफाइड उपग्रह डेटा व महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने की अनुमति देगा।

कहाँ पर आयोजित 2+2 संवाद के तीसरे संस्करण के दौरान बेसिक एक्सचेंज एवं कोऑपरेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए – नई दिल्ली

दिल्ली की केजरीवाल सरकार प्रदूषण से मुक्ति पाने हेतु कौनसी एप लांच करने जा रही है – ग्रीन दिल्ली एप

हाल ही में किस संस्थान ने एंटी यौगिकों के उत्पाद हेतु कम लागत वाली तकनीक विकसित की – आईआईटी गुवाहाटी

भारत में नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को कब तक के लिए बंद करने की घोषणा की गई है – 30 नवंबर

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने किस अमेरिकी संस्था के साथ मिलकर डिजिटल कौशल के साथ 1 लाख भारतीय महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सहयोग करने का निर्णय लिया है – माइक्रोसॉफ्ट

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहाँ पर सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे – नई दिल्ली

सेंटर ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फारेंसिक स्टडीज ने अपराध पर संगोष्ठी के कौनसे संस्करण का आयोजन किया – पहले

नासा व इसरो कौनसे साल तक NISAR सैटेलाइट लांच करेंगे – 2022

केंद्र सरकार ने किस राज्य से संबंधित नए नियमों को अधिसूचित किया, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति वहाँ जमीन खरीद सकता है – जम्मू कश्मीर

किस संस्था ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र वैश्विक जलवायु कार्यवाही पुरस्कार 2020 जीता – Global Himalayan Expedition

‘परम्परा श्रंखला 2020 संगीत और नृत्य का राष्ट्रीय पर्व’ के उत्सव का आभासी लांच किसके द्वारा किया गया – उपराष्ट्रपति बैंकेया नायडू

भारतीय डाक ने कस्टम डाटा के इलेक्ट्रानिक एक्सचेंज के लिए किसके साथ समझौता किया – यूएस पोस्टल सर्विस

केंद्र सरकार ने किस राज्य के औद्योगिक विकास निगम की स्थापना हेतु कानून में संशोधन किया – जम्मू व कश्मीर

अंतर्राष्ट्रीय डेटा निगम के अनुसार साल 2020 से लेकर 2023 तक डिजिटलीकरण हेतु कितनी धनराशि खर्च की जाएगी – 8 ट्रिलियन डॉलर

यूरोपीय संघ के बाद अब किस देश ने साल 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हेतु रणनीति बनाई – जापान

Leave a Comment