30 सितम्बर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 30 सितंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –
अंतरराष्ट्रीय महासंघ द्वारा जारी रैंकिंग-
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महासंघ द्वारा जारी पहलवानों की विश्व रैंकिंग में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया को 86 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व का नंबर वन पहलवान घोषित किया गया है। इस रैंकिंग में महिला वर्ग में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप खिताब-
हाल ही में भारतीय फुटवाल टीम ने बांग्लादेश को हराकर सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसका आयोजन नेपान में हुआ था।
ब्रम्होस का लैंड अटैक संस्करण-
हाल ही में डीआरडीओ ने ओडिशा के तट पर सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के लैंड अटैक संस्करण का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को जल, थल औऱ वायु से दागा जा सकता है।
करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन समारोह-
करतारपुर कारिडोर सिखों का पावन स्थल है। इसके उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया है। इस कारिडोर का उद्घाटन 09 नवंबर को किया जाएगा।