समसामयिक प्रश्नोत्तरी/समाचार (Current Affairs Quiz) अगस्त-2017

समसामयिक प्रश्नोत्तरी/समाचार (Current Affairs Quiz) अगस्त-2017 : अगस्त माह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम / समाचार तथा करंट अफेयर्स क्विज –

जस्टिस दीपक मिश्रा उच्चतम न्यायालय नए मुख्य न्यायाधीश (C.J.I.) बनाये गए –

जस्टिस दीपक मिश्रा (64 वर्ष) ने 28 अगस्त 2017 को भारत के 45 वें प्रधान न्यायाधीश (Chief Justice of India) के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में सादे समारोह में जस्टिस मिश्रा को पद की शपथ दिलाई। उन्होंने ईश्वर के नाम शपथ अंग्रेजी में ली। वह 2 अक्टूबर 2018 तक सेवाएं देंगे।

संजय बारू को फिक्की का महासचिव बनाया गया –

अर्थशास्त्री एवं पत्रकार संजय बारू को उद्योग चैम्बर फिक्की ने अपना नया महासचिव नियुक्त किया है। 1 सितम्बर से वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वह पूर्व प्रधानमन्त्री श्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार भी रह चुके हैं। इन्होंने कई किताबें भी लिखी है, जिनमें से एक बहुचर्चित किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर‘ है।

मुकेश अम्बानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बने –

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) के मालिक मुकेश अंबानी 35.2 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दूसरे नम्बर पर आ-गये हैं। उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के ली का-शिंग को पीछे छोड़ दिया। अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा पहले नंबर पर हैं।

शाहिद खाकान अब्बासी पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री बने –

नवाज़ शरीफ को पनामा पेपर्स कांड में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के बाद शाहिद खाकान अब्बासी 1 अगस्त 2017 को पाकिस्तान के अन्तरिम प्रधानमंत्री बने हैं। उन्हें 342 सदस्यों वाले सदन में 221 वोट मिले।

[LDAdvQuiz 4]

Leave a Comment