डेली करेंट अफेयर्स 11 अप्रैल 2023 (Daily Current Affairs April 2023) – समसामयिकी घटानाक्रम 2023 में 11 अप्रैल की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय घनटाओं का संकलन है। राज्य व केंद्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे संघ लोकसेवा आयोग (UPSC), राज्य लोकसेवा आयोग (PCS), एसएससी (SSC), लेखपाल, बैंक (BANK), रेलवे इत्यादि परीक्षाओं के लिए बहुपयोगी मार्च करंट अफेयर्स 2023…
प्रश्न – आईपीएल के इतिहास में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के मारने का रिकार्ड किस क्रिकेटर ने बनाया ?
उत्तर – रिंकू सिंह
प्रश्न – टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक हैट्रिक लेने का रिकार्ड किस क्रिकेटर ने बनाया ?
उत्तर – राशिद खान
प्रश्न – भारतीय मूल के किस अमेरिकी को सांख्यिकी में 2023 के अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर – सी. राधाकृष्ण राव
प्रश्न – हाल ही में राष्ट्रपति जी द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित कौनसी ऐप लांच की है ?
उत्तर – Bhoroxa
प्रश्न – हाल ही में खबरों में रहा रैकून स्टीलर कहा है ?
उत्तर – मैलवेयर
प्रश्न – स्टैंड अप इण्डिया स्कीम को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है ?
उत्तर – 2025 तक
प्रश्न – हाल ही में जारी टाइगर सेंसस के अनुसार साल 2022 में भारत में टाइगरों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई ?
उत्तर – 3167
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की ?
उत्तर – राजस्थान
प्रश्न – एशिया के किस देश को 4 साल के लिए संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए चुना गया है ?
उत्तर – भारत