डेली करेंट अफेयर्स 22 फरवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – किस देश के क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन भारत की 5 दिवसीय यात्रा पर आयी ?

उत्तर – डेनमार्क

प्रश्न – किस देश के साथ UPI ने Cross Border Connectivity लांच की है ?

उत्तर – सिंगापुर

प्रश्न – विमेन प्रीमियर लीग में उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान किसे बनाया गया है ?

उत्तर – एलिसा हीली

प्रश्न – ISSF विश्वकप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक किसने जीता ?

उत्तर – तिलोत्तमा सेन

प्रश्न – केंद्रीय मंत्रालय ने किस देश के साथ हवाई सेवा समझौते को मंजूरी दी है ?

उत्तर – गुयाना

प्रश्न – म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन की मेजबानी कौनसा देश करता है ?

उत्तर – जर्मनी

प्रश्न – असम के नए राज्यपाल कौन बने हैं ?

उत्तर – गुलाबचंद कटारिया

प्रश्न – सतत विकास लक्ष्य शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा ?

उत्तर – न्यूयॉर्क

Leave a Comment