प्रश्न – राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
उत्तर – 25 जनवरी
प्रश्न – राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 की थीम क्या रखी गई है ?
उत्तर – ‘Nothing Like Voting, I Vote for Sure’
प्रश्न – भारतीन सेना ने मिश्र के साथ मिलकर किस संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास की शुरुवात की ?
उत्तर – साइक्लोन-1
प्रश्न – जी-20 पर्यावरण कार्य समूह की बैठक का आयोजन हाल ही में कहाँ पर किया गया ?
प्रश्न – हाल ही में नासा ने अपने Sustainable Flight Demonstrator Project के लिए बोइंग को कितनी धनराशि प्रदान की है ?
उत्तर – 425 मिलियन डॉलर
प्रश्न – प. हरिप्रसाद चौरसिया पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – डॉ प्रभा अत्रे
प्रश्न – किस देश के ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम का समर्थन करने वाला भारत पहला देश बना है ?
उत्तर – श्रीलंका
प्रश्न – बाजरा पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन हाल ही में कहाँ पर किया गया ?
उत्तर – बेंग्लुरु (कर्नाटक)
प्रश्न – साल 2022 का आईसीसी मेन्स टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द् ईयर किसे चुना गया ?