डेली करेंट अफेयर्स 28 नवंबर 2022 | Daily Current Affairs in Hindi

दैनिक समसामयिकी घटनाक्रम, डेली करेंट अफेयर्स, प्रतियोकी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण घनटाक्रम, Daily Current Affairs, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी घटनाक्रम…

प्रश्न – इसरो द्वारा पीएसएलवी-सी54 द्वारा किस सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया गया ?

उत्तर – ओशनसेट-3

प्रश्न – टी.बी. मुक्त भारत अभियान का नेशनल एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – दीपा मलिक

प्रश्न – 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म के गोल्डन पीकॉक अवार्ड से किस फिल्म को सम्मानित किया गया ?

उत्तर – I Have Electric Dreams (स्पेनिश)

प्रश्न – शक्ति नीति के अंतर्गत ऊर्जा मंत्रालय ने 5 साल के लिए कितनी बिजली आपूर्ति की योजना शुरु की है ?

उत्तर – 4500 मेगावाट

प्रश्न – किस फिल्म व टीवी अभिनेता विक्रम गोखले का पुणे में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया ?

उत्तर – विक्रम गोखले

प्रश्न – भारत किस देश के साथ संयुक्त अभ्यास ‘हरिमौ शक्ति- 2022’ का आयोजन करेगा ?

उत्तर – मलेशिया

प्रश्न – नासा के किस अंतरिक्ष यान ने हाल ही में चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश किया ?

उत्तर – ओरियन अंतरिक्ष यान

Leave a Comment