डेली करेंट अफेयर्स 29 मार्च 2023 | Daily Current Affairs In Hindi

प्रश्न – भारतीय नौसेना का पहला प्रशिक्षण स्क्वाड्रन कहाँ स्थित है ?

उत्तर – कोच्चि

प्रश्न – 12वीं सदी के दार्शनिक भगवान बसवेश्वर किस राज्य से संबंधित थे ?

उत्तर – कर्नाटक

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष ने हाल ही में किस अफ्रीकी देश को 80.77 मिलियन डॉलर की सहायता दी ?

उत्तर – बुर्किनाफासो

प्रश्न – हाल ही में जापान के किस द्वीप पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया ?

उत्तर – होक्काइडो

प्रश्न – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्तमान वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर को बढ़ाकर कितना कर दिया है ?

उत्तर – 8.15 प्रतिशत

प्रश्न – हाल ही में विमोचित पुस्तक War and Woman के लेखक कौन हैं ?

उत्तर – ए.एस.हसन

प्रश्न – किस भारतीय Weight Lifter ने World Youth Weight Lifting Championship में कांस्य पदक जीता ?

उत्तर – धनुष लोगानाथन

प्रश्न – स्कॉटिश नेशनल पार्टी का नया नेता किसे चुना गया है ?

उत्तर – हमजा यूसुफ

प्रश्न – स्पैनिश-हिन्दी फुटबॉल शब्दकोष का लोकार्पण कहाँ स्थित दूतावास द्वारा किया गया है ?

उत्तर – नई दिल्ली

Leave a Comment