जम्मू कश्मीर में अंजी ब्रिज का उद्घाटन –
भारत के पहले केबल स्टेड रेल पुल ‘अंजी ब्रिज’ का उद्घाटन केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में किया गया है। 725 मीटर लंबा यह पुल 96 केबल्स पर स्थापित है। नदी तल से इसकी ऊँचाई 331 मीटर है। इसे 11 माह के रिकार्ड समय में तैयार किया गया है।
प्रश्न – सिंथन स्नो फेस्टिवल 2023 का आयोजन किस राज्य/UT में किया गया ?
उत्तर – जम्मू-कश्मीर
प्रश्न – किस राज्य ने अपने सचिवालय का उद्घाटन व नामकरण भीमराव अम्बेडकर के नाम पर किया ?
उत्तर – तेलंगाना
प्रश्न – LIC का एमडी व पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – सिद्धार्थ मोहंती
प्रश्न – हाल ही में India Hand Made Portal किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया ?
उत्तर – कपड़ा मंत्रालय
प्रश्न – जून 2023 में होने वाले अस्ताना इंटरनेशनल फोरम की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
उत्तर – कजाकिस्तान