डेली करेंट अफेयर्स 4 अप्रैल 2023 | Daily Current Affairs In Hindi

प्रश्न – हाल ही में नौसेना संचालन का महानिदेशक किसे बनाया गया है ?

उत्तर – अतुल आनन्द

प्रश्न – हाल ही में रिजर्व बैंक का नया कार्यकारी निदेशक किसे बनाया गया है ?

उत्तर – नीरज नगम

प्रश्न – हाल ही में किस देश ने नए संविधान पर जनमत संग्रह कराया ?

उत्तर – उज्बेकिस्तान

प्रश्न – हरित भविष्य के लिए स्वच्छ ऊर्जा पर जी-20 शिखर सम्मलेन का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा ?

उत्तर – अगरतला

प्रश्न – टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन हैं ?

उत्तर – युजवेंद्र चहल

प्रश्न – आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर कौन बने ?

उत्तर – खलील अहमद

प्रश्न – भारतीय नौसेना का उप-प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह

प्रश्न – भारत स्लिनेक्स-2023 मेरीटाइम अभ्यास में किस देश के साथ हिस्सा लेगा ?

उत्तर – श्रीलंका

प्रश्न – अडानी ग्रुप ने हाल ही में किस पोर्ट का अधिग्रहण किया ?

उत्तर – कराईकल पोर्ट

प्रश्न – हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किन देशों को मलेरिया मुक्त घोषित किया ?

उत्तर – अजरबैजान औऱ ताजिकिस्तान

Leave a Comment