डेली करेंट अफेयर्स 5 अप्रैल 2023 | Daily Current Affairs In Hindi

प्रश्न – नासा ने अपने किस चंद्र मिशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की है ?

उत्तर – आर्टेमिस-2

प्रश्न – हाल ही में किस बैंक द्वारा स्टार्टअप्स के लिए अपनी पहली ब्रांच खोली गई ?

उत्तर – बैंक ऑफ महाराष्ट्र

प्रश्न – फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन का 40वां अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

उत्तर – सुधा शिवकुमार

प्रश्न – सुजुकी मोटरसाइकिल इण्डिया का नया MD किसे बनाया गया है ?

उत्तर – केनिची उमेदा

प्रश्न – भारत औऱ श्रीलंका के बीच होने वाले समुद्री संयुक्त अभ्यास के 10वें संस्करण का शुभारंभ कहाँ पर हुआ ?

उत्तर – कोलंबो

प्रश्न – किस क्रिकेटर ने हाल ही में आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किये ?

उत्तर – महेंद्र सिंह धोनी

प्रश्न – हाल ही में संसद से किस विधेयक को मंजूरी मिली है ?

उत्तर – प्रतिस्पर्धा (संशोधन) विधेयक 2023

प्रश्न – कौनसा अफ्रीकी देश अपना पहला ऑपरेशनल यू अर्थ ऑप्जर्बेशन सैटेलाइट लांच करने वाला है ?

उत्तर – केन्या

प्रश्न – किस देश ने हाल ही में ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से आम चुनाव कराने की घोषणा की है ?

उत्तर – बांग्लादेश

Leave a Comment