डेली करेंट अफेयर्स 6 अप्रैल 2023 | Daily Current Affairs In Hindi

प्रश्न – फोर्ब्स बिलेनियर 2023 सूची के अनुसार एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है ?

उत्तर – मुकेश अंबानी

प्रश्न – हाल ही में नाटो का 31वां सदस्य कौनसा देश बना ?

उत्तर – फिनलैंड

प्रश्न – इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 में 18 राज्यों में किस राज्य ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?

उत्तर – कर्नाटक

प्रश्न – सालार डी अटाकामा किस देश में स्थित सबसे बड़ा नमक का मैदान है ?

उत्तर – चिली

प्रश्न – केन विलियमसन के चोटिल होने के बाद दासुन शनाका को किस आईपीएल टीम में शामिल किया गया है ?

उत्तर – गुजरात टाइटंस

प्रश्न – हाल ही में चर्चा में रही Sea Lamprey किसकी एक प्रजाति है ?

उत्तर – मछली

प्रश्न – जी-20 डॉयलाग फोरम के तहत बी-20 कांफ्रेंस का आयोजन किस शहर में किया जाएगा ?

उत्तर – कोहिमा

प्रश्न – डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर किस महिला वेटलिफ्टर पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया ?

उत्तर – संजीता चानू

प्रश्न – इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन रॉय को किस आईपील टीम में शामिल किया गया है ?

उत्तर – कोलकाता नाइट राइडर्स

प्रश्न – हाल ही में भारत में 3डी प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किसके द्वारा किया गया ?

उत्तर – स्काईरूट एयरोस्पेस

प्रश्न – वाराणसी के किस उत्पाद को हाल ही में जीआई टैग प्राप्त हुआ है ?

उत्तर – बनारसी पान

Leave a Comment