डेली करेंट अफेयर्स 7 मई 2023

प्रश्न – किस राज्य/UT ने ‘आदर्श कॉलोनी पहल’ लांच की है ?

उत्तर – ओडिशा

प्रश्न – ओडिशा में कोंध जनजाति द्वारा हाल ही में किस वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ?

उत्तर – बिहान मेला

प्रश्न – ‘Basic Plan on Ocean Policy’ को किस देश द्वारा हाल ही में अपनाया गया है ?

उत्तर – जापान

प्रश्न – पीएम मोदी किस देश में होने वाली बेस्टिल डे परेड में शामिल होने जाएंगे ?

उत्तर – फ्रांस

प्रश्न – नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अपशिष्ट प्रबंधन में असफल होने वाले किस राज्य पर 4000 करोड़ रुपये का मुआवजा लगाया है ?

उत्तर – बिहार

प्रश्न – किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा ?

उत्तर – लंदन

प्रश्न – किस देश में 10 लाख से अधिक पोलियो टीके नष्ट कर दिये गए ?

उत्तर – सूडान

प्रश्न – भारत औऱ बांग्लादेश के बीच 10वें लैंडपोर्ट का उद्घाटन कहाँ पर किया गया ?

उत्तर – दावकी, मेघालय

प्रश्न – किस भारतीय जेवेलियन थ्रोअर ने दोहा में डायमंड लीग का खिताब जीता ?

उत्तर – नीरज चोपड़ा

Leave a Comment