मिग-21 राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त –
भारतीय वायुसेना का फाइटर विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह 8 मई की सुबह दुर्घटनाग्रस्त होकर हनुमानगढ़ के बहलोत नगर की एक छत पर जा गिरा। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। यह घटना होते ही मौके पर लोगों की तमाम भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। पायलट को सूरतगढ़ बेस से 25 किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया। दुर्घटना के कारणों को जानने के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया।
वन लाइनर करेंट अफेयर्स –
प्रश्न – किस राज्य ने हाल ही में ताड़ी निकालने वालों के लिए बीमा योजना शुरु की है ?
उत्तर – तेलंगाना
प्रश्न – अप्रैल 2023 तक भारत किस देश के पर्यटन क्षेत्र के लिए शीर्ष स्त्रोत बाजार बना हुआ है ?
उत्तर – श्रीलंका
प्रश्न – हाल ही में विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता ?
उत्तर – लुका ब्रेसल
प्रश्न – किस भारतीय नेता ने एनसीपी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया, फिर बापस ले लिया ?
उत्तर – शरद पवार





