23 अगस्त 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

23 अगस्त 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 23 अगस्त 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट-

अजय कुमार भल्ला बने देश के नए गृह सचिव –

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अजय कुमार भल्ला को देश का अगला गृह सचिव नियुक्त किया है। ये सीधे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करेंगे। इस पद पर इनका कार्यकाल दो साल का होगा जो कि अगस्त 2021 तक रहेगा। भल्ला इससे पूर्व गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आई.ए.एस. अधिकारी हैं।

समुद्री ऊर्जा को अक्षय ऊर्जा की श्रेणी में रखने को मंजूरी –

केंद्रीय विद्युत मंत्री आर. के. सिंह ने समुद्री ऊर्जा को अक्षय ऊर्जा की श्रेणी में रखने के प्रस्ताल को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके बाद ज्वार-भाटा, तरंगों इत्यादि से उत्पादित बिजली अब अक्षय ऊर्जा की श्रेणी में रखी जाएगी। अक्षय ऊर्जा में ऊर्जा के स्त्रोतों का क्षय नहीं होता। इसमें वे सभी ऊर्जा शामिल हैं जो प्रदूषणकारक नहीं हैं। जैसे- पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, जल विद्युत ऊर्जा, ज्वार-भाटा से प्राप्त ऊर्जा, बायोमास, जैव ईंधन इत्यादि।

Leave a Comment