28 अप्रैल 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 28 अप्रैल 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –
कार्य स्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस –
आज 28 अप्रैल को विश्व भर में “कार्य स्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस” मनाया गया। इसका उद्देश्य दुनिया भर में काम के समय होने वाले हादसों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
क्लेयर पोलोसाक –
क्लेयर पोलोसाक पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में अम्पायरिंग करने वाली विश्व की पहली महिला अम्पायर बनीं।
रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड –
रोहित शर्मा ने आईपीएल क्रिकेट में सर्वाधिक बार मैन ऑफ़ द मैच बनने का रिकॉर्ड बनाया है। ये अब तक कुल 17 बार मैन ऑफ़ द मैच चुने जा चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड धोनी और युसूफ पठान के नाम था जो 16-16 बार मैन ऑफ़ द मैच रह चुके हैं।
BCCI ने अर्जुन पुरस्कार हेतु चार क्रिकेटरों के नाम की सिफारिश की –
अर्जुन अवार्ड खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु खेल मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। इस बार इस अवार्ड के लिए चार क्रिकेटरों जडेजा, बुमराह, मोo शमी और पूनम यादव के नाम की शिफारिश की गयी है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल –
कल 29 अप्रैल को देश के 09 राज्यों में कुल 71 सीटों पर मतदान होंगे। इस चरण में 945 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है।