प्रश्न – हाल ही में किसे मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई ?
उत्तर – राकेश झुनझुनवाला
प्रश्न – इसरो द्वारा हाल ही में वनवे इण्डिया-2 मिशन के तहत कितने सैटेलाइट स्थापित किये गए ?
उत्तर – 36
प्रश्न – हाल ही में बॉश लिमिटेड ने अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है ?
उत्तर – गुरुप्रसाद मुदलापुर
प्रश्न – किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी को हाल ही में AHF एथलीट एम्बेसडर बनाया गया है ?
उत्तर – सलीमा टेटे
प्रश्न – किस मेट्रो को हाल ही में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान दिया गया ?
उत्तर – महा मेट्रो नागपुर
प्रश्न – हाल ही में ‘हिट ओपन इंटरनेशनल शतरंज’ का खिताब किस भारतीय ने जीता ?
उत्तर – लियॉन ल्यूक मंडोंसा
प्रश्न – हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सर्वाधिक महिला पायलट किस देश में हैं ?
उत्तर – भारत
प्रश्न – हाल ही में किस देश द्वारा पानी के अंदर हमला करने वाले ड्रोन को विकसित किया गया है ?
उत्तर – उत्तर कोरिया
प्रश्न – पहली विमन्स प्रीमियर लीग जीतने वाली पहली टीम कौनसी है ?
उत्तर – मुम्बई इंडियंस
प्रश्न – भारतीय मूल की किस अभिनेत्री को हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा राष्ट्रीय मानविकी पदक से सम्मानित किया गया ?
उत्तर – सरबजोत सिंह
प्रश्न – हाल ही में किस फिल्म निर्माता का निधन हो गया ?
उत्तर – प्रदीप सरकार
प्रश्न – भारत का पहला केबल आधारित रेल पुल कहाँ पर बना है ?
उत्तर – जम्मू-कश्मीर
प्रश्न – हाल ही में फ्रांस फुटबॉल टीम का नया कप्तान किसे बनाया गया है ?
उत्तर – किलियन एम्बाप्पे