डेली करेंट अफेयर्स 26 मार्च 2023 | Daily Current Affairs In Hindi

प्रश्न – हाल ही में स्टारबक्स का नया सीईओ किसे बनाया गया है ?

उत्तर – लक्ष्मण नरसिम्हन

प्रश्न – सरकार द्वारा Statue of Knowledge कहाँ पर स्थापित किये जाने की मंजूरी प्रदान की गई है ?

उत्तर – महाराष्ट्र के लातूर में

प्रश्न – हाल ही में गृहमंत्री द्वारा वैदिक विरासत पोर्टल का उद्घाटन कहाँ पर किया गया ?

उत्तर – नई दिल्ली

प्रश्न – हाल ही में जारी विश्व के अरबपतियों की सूची में भारत कौनसे स्थान पर है ?

उत्तर – तीसरा स्थान

प्रश्न – हाल ही में रिजर्व बैंक के डाटा सेंटर और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन कहाँ पर किया गया ?

उत्तर – भुवनेश्वर

प्रश्न – वातावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हाल ही में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट किस राज्य में शुरु किया गया ?

उत्तर – असम

प्रश्न – हाल ही में केरल राज्य के सर्वोच्च पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

उत्तर – एमटी वासुदेवन नायर

प्रश्न – हाल ही में नेपाल में घोड़ों का कौनसा त्योहार मनाया गया ?

उत्तर – घोड़े जात्रा

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?