दैनिक समसामयिकी 10 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 10 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 10 सितम्बर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

भारतीय सेना में शामिल हुआ राफेल –

10 सितम्बर 2020 को अम्बाला हवाई ठिकाने पर हुए शानदार समारोह में भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से सम्मिलित किया गया।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सितंबर 2020 को इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य मत्स्यपालन क्षेत्र का निर्यात बढ़ाना है।

सिग्नेचर वीजा डेविट कार्ड –

बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 115वें स्थापना दिवस के मौके पर अपने अधिक आय वाले ग्राहकों के लिए सिग्नेचर वीजा डेविट कार्ड लांच किया है।

 

कश्मीर में केंद्रीय रिजर्ब पुलिस फोर्स का नेतृत्व करने वाली पहली महिला महानिदेशक कौन बनीं हैं – चारु सिन्हा

हरियाणा सरकार ने किस नाम से हाल ही में एक चैटबॉट लांच किया है – आपका मित्र

इंटरनेशनल फुटबॉल में 100 गोल करने वाले विश्व के दूसरे फुटबॉलर कौन बने हैं – क्रिस्टियानो रोनाल्डो

किस भारतीय फिल्म अभिनेत्री को हाल ही में Y+ Security दी गई है – कंगना रनाउत

भारत सरकार ने हाल ही में किस देश के नागरिकों के लिए वीजा नियमों में सख्ती कर दी है – चीन

हाल ही में भारतीय रिजर्ब बैंक ने किस बैंक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है – आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक

अखिल भारतीय टेनिस संघ का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है – अनिल जैन

उत्तर प्रदेश सरकार ने किस एयरपोर्ट का नाम श्रीराम के नाम पर करने की घोषणा की है – अयोध्या एयरपोर्ट

Leave a Comment