दैनिक समसामयिकी 23 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 23 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 23 अगस्त 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

इंदिरा रसोई योजना –

राजस्थान सरकार ने हाल ही में इंदिरा रसोई योजना की शरुवात की है। इसकी शुरुवात 20 अगस्त को राजीव गाँधी की जयंती के मौके पर की। इसके तहत जरुरतमंदों को मात्र 8 रुपये में भोजन दिया जाएगा।

राजीव कुमार बने नए चुनाव आयुक्त –

पूर्व वित्त सचिव रहे राजीव कुमार को अब भारत का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस पद पर इनका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा जो 2025 में समाप्त होगा। अर्थात 2024 का लोकसभा चुनाव ये ही कराएंगे। इस पद पर वे अशोक लवासा की जगह लेंगे। जिन्होंने हाल ही में 18 अगस्त को पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि लवासा का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ था।

 

लौरा मार्श ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की, वे किस देश की खिलाड़ी हैं – इंग्लैंड

दो बार की ओलंपिक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी आयका ताकाहशी ने हाल ही में संन्यास ले लिया, वे किस देश की खिलाड़ी हैं – जापान

किस राज्य की सरकार ने सभी सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रापर्टी टैक्स से छूट देने का निर्णय किया है – महाराष्ट्र

भारत में रोजगार आवेदन हेतु गूगल ने किस एप को लांच किया है – कोरमो जॉब्स एप

Leave a Comment