दैनिक समसामयिकी 22 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 22 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 22 अगस्त 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

सूचना व प्रसारण मंत्रालय और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा जारी ऑनलाइन देशभक्ति लघु फिल्म प्रतियोगिता में शीर्ष पुरस्कार किस फिल्म ने प्राप्त किया –  ‘Am I

नेशनल हाई वे पर वृक्षारोपण की निगरानी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने किस एप को जारी किया है – हरित पथ

14.15 किलोमीटर लंबी जोजिला दर्रा सुरंग के निर्माण के लिए सबसे कम बोली किस फर्म ने लगाई है – मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर

हाल ही में किस बैंक ने अपना 100 प्रतिशत म्यूचुअल फंड कारोबार जीपीएल फाइनेंस को बेच दिया – यस बैंक

विदेश मंत्रालय ने किस देश के विदेश मंत्रालय के साथ हाल ही में इंडिया नेटवर्क ऑफ थिंक टैंक के 6वें गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया – थाईलैंड के

जनजातीय मामलों के मंत्रायल ने तृतीयक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने के लिए कौनसी परियोजना बनाई है – Trifood

भारत किस पड़ोसी देश के साथ सीधी नौका सेवा शुरु करने की तैयारी में है – मालदीव

हाल ही में श्रम मंत्रालय द्वारा किस संगठन के लिए एक नया लोगो लांच किया गया – श्रम ब्यूरो

शहीद कासेम सोलेमानी –

ईरान ने हाल ही में अपनी स्थानीय रूप से निर्मित इस मिसाइल का प्रदर्शन किया है। इसकी मारक क्षमता 1400 किलोमीटर है। यह सतह से सतह पर मार करने वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल है।

भारतीय रेलवे के किस हिस्से द्वारा हाल ही में ‘रोल ऑन – रोल ऑफ’ सेवा का ट्रायल शुरु किया गया – दक्षिण रेलवे

राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार – 2020

  • रोहित शर्मा – क्रिकेटर
  • विनेश फोटाग – कुश्ती
  • रानी रामपाल – हॉकी
  • मनिका बत्रा –  टेबल टेनिस
  • मरियप्पन टी – पैरा एथलेटिक्स

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?