दैनिक समसामयिकी 21 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 21 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 21 अगस्त 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस प्रति वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है – 20 अगस्त

20 अगस्त को किसकी जन्मतिथि के उपलक्ष्य में भारत में सद्भावना दिवस मनाया जाता है – राजीव गाँधी

सामान्य योग्यता परीक्षा (कॉमन इल्लेजिबिलिटी टेस्ट) कराने की जिम्मेदारी किसे दी गई है – राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर क्या किए जाने की घोषणा की गई है – शिक्षा मंत्रालय

स्वच्छता सर्वेक्षण – 2020 के अनुसार भारत के किस शहर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है – इंदौर

सरकार द्वारा ओडिशा के किस मंदिर को उसकी 350 वर्ष पूर्व की संरचनात्मक स्थिति प्रदान करने  की घोषणा की गई है – लिंगराज मंदिर

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?