दैनिक समसामयिकी 7 मार्च 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 7 मार्च 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 7 मार्च 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

जन औषधि दिवस – 7 मार्च –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की घोषणा की थी।

महाराजा रणजीत सिंह –

भारतीय शासक महाराजा रणजीत सिंह को बीबीसी वर्ल्ड हिस्ट्री मैग्जीन द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में विश्व में सर्वकालिक सबसे महान नेता चुना गया। इन्हें 5000 से अधिक पाठकों के द्वारा कराए गए एक पोल के आधार पर चुना गया।

फ्रीडम इन द् वर्ल्ड रिपोर्ट – 2020

अमेरिकी संस्था फ्रीडम हाउस द्वारा राजनीतिक अधिकार और नागरिक स्वतंत्रता के आधार पर तैयार की गई फ्रीडम इन द् वर्ल्ड रिपोर्ट में भारत को 83 वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस रिपोर्ट में भारत, सेनेगल और तिमोर लेस्ते को 83 वां स्थान प्राप्त हुआ है। नागरिक स्वतंत्रता श्रेणी में भारत को 60 में से सिर्फ 37 अंक ही प्राप्त हुए।

Leave a Comment