दैनिक समसामयिकी 19 फरवरी 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 19 फरवरी 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –
मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस –
19 फरवरी 2015 को प्रधानमंत्री मोदी ने सूरतगढ़ (राजस्थान) में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुवात की थी। तभी से हर साल 19 फरवरी को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस मनाया जाता है।
लॉरिस स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड –
सचिन तेंदुलकर को हाल ही में लॉरिस स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड के लिए सचिन के नाम की घोषणा जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई थी। विश्व भर के 20 दिग्गजों को इस पुरस्कार के दावेदार के रूप में नामित किय गया था। भारत व विश्व के शीर्ष क्रिकेटरों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को यह अवार्ड उनके प्रशंसकों द्वारा किये गए वोटों के आधार पर प्रदान किया गया है।
लॉरिस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द् ईयर –
हाल ही में लियोनेस मैसी व लुइस हैमिल्टन को लॉरिस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द् ईयर का पुरस्कार प्रदान किय गया।
उदयपुर –
हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सुनील कुमार –
भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने हाल ही में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पहले ही दिन 87 किग्रा. भार वर्ग के फाइनल मुकाबले को जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है।
राड – 2
हाल ही में पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता से संपन्न मिसाइल राड – 2 का सफल परीक्षण किया है।