दैनिक समसामयिकी 23 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi)

दैनिक समसामयिकी 23 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 23 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

राष्ट्रीय किसान दिवस – 23 दिसंबर

23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारत में हर साल किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इनका जन्मर 23 दिसंबर 1902 को हुआ था। ये जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

किस भारतीय फिल्म अभिनेता को अमेरिका के न्यूजर्सी में लाइफटाइम अर्चीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया –धर्मेंद्र

हाल ही में किस राज्य सरकार ने जल्लीकट्टू के सशर्त आयोजन की मंजूरी दे दी है – तमिलनाडु

किस देश के स्ट्रीट फूड को हाल ही में यूनेस्को की सूची में स्थान दिया गया – सिंगापुर

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका ने अन्य किन देशों के प्रधानमंत्रियों को लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया – जापान व आस्ट्रेलिया

किस देश के मंत्रिमंडल ने अपने रक्षा बजट को नौवीं बार बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी – जापान

लुईस हैमिल्टन को हाल ही में बीबीसी द्वारा साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। ये अब तक कितनी बार फार्मूल वन रेस जीत चुके हैं – सात बार

किस भारतीय फिल्म अभिनेता व निर्देशक का हाल ही में कोलकाता में निधन हो गया – जगन्नाथ गुहा

भारत की किस तेल कंपनी ने बंगाल बेसिन में तेल का उत्पादन शुरु किया – तेल और प्राकृतिक गैन निगम

किस बैंक ने हाल ही में ‘रूपे सेलेक्ट’ डेबिड कार्ड लांच किया – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में कौनसा नया प्लेटफार्म लांच किया – इनफिनिट इंडिया

Leave a Comment