दैनिक समसामयिकी 22 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi)

दैनिक समसामयिकी 22 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 22 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

चीन ने बनाया विश्व का सबसे बड़ा टेलिस्कोप –

चीन ने विश्व के सबसे बड़े टेलिस्कोप को Five hundred meter Aperture Spherical Telescope (FAST) नाम दिया है। यह चीन के गुइझोउ के पिंगटांग में अवस्थित है। इसका व्यास 1600 फुट (500 मीटर) है। इससे पहले ‘अरेसीबो ऑब्जरवेटरी’ विश्व का सबसे बड़ा टेलिस्कोप था।

तेलंगाना ने बनाया बंदरो हेतु बचाव व पुनर्वास केंद्र –

यह इस प्रकार का देश का दूसरा केंद्र होगा। इससे पहले हिमाचल प्रदेश भी ऐसा एक केंद्र राज्य में स्थापित कर चुका है।

रिजर्व बैंक ने पंजाब एण्ड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक पर लगे प्रतिबंध को तीन माह बढ़ाया –

आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक पर लगे प्रतिबंध को अब 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक ने सितंबर 2019 में इस बैंक के बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था।

RBI ने द् अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर लगाया 50 लाख का जुर्माना –

RBI ने केरल स्थित द् अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर 50 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।

साल 2019 में भारत में वायु प्रदूषण से हुईं 16.7 लाख मौतें –

‘द् लैंसेट’ में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक भारत में पिछले साल वायु प्रदूषण के कारण 16.7 लाख मौतें हुईं। अध्ययन में कहा गया कि प्रति व्यक्ति आर्थिक नुकसान की बात करें तो ये सर्वाधिक दिल्ली में हुआ।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

राष्ट्रीय गणित दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 22 दिसंबर

हाल ही में अमेरिका ने किस भारतीय को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की – नरेंद्र मोदी

वायुसेना की निगरानी क्षमता में सुधार हेतु भारत ने कितने ‘एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एण्ड कंट्रोल प्लेन’ निर्मित करने का निर्णय लिया है – 6

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?