23 जनवरी 2020 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

23 जनवरी 2020 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 23 जनवरी 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

ग्लोबल डेमोक्रेसी इंडेक्स –

द् इकोनोमिक इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक – 2019 को जारी किया गया है। इस इंडेक्स में शीर्ष पांच देश निम्नलिखित हैं – नॉर्वे, आइसलैंड, स्वीडन, न्यूजीलैंड, फिनलैंड। पिछले वर्ष की तुलना में भारत इस बार 10 अंक नीचे फिसलकर 51 वें स्थान पर आ गया है। दक्षिण कोरिया इस सूचकांक में सबसे निचले पायदान पर 167 वें स्थान पर है। द् इकोनोमिक इंटेलिजेंस यूनिट ने साल 2006 में इस सूचकांक को जारी करना शुरु किया था।

ब्रेग्जिट को संसद से मिली मंजूरी –

ब्रेग्जिट  (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया) को ब्रिटिश संसद से 22 जनवरी को मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। इसी के साथ ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से अलग होना निश्चित हो गया है। इसके लिए 31 जनवरी की तारीख तय की गई है। अब ब्रिटेन की महारानी की मंजूरी मिलने के बाद 31 जनवरी 2020 को ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से खुद को औपचारिक रूप से पृथक कर लेगा। ब्रिटेन ने साल 1973 में यूरोपियन यूनियन की सदस्यता ली थी।

वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्द्धात्मकता सूचकांक –

विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्द्धात्मकता सूचकांक – 2020 में शामिल विश्व के कुल 132 देशों में भारत को 72 वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस सूचकांक में शी्र्ष स्थान प्राप्त देश क्रमशः स्विजरलैंड, अमेरिका, सिंगापुर, स्वीडन, डेनमार्क हैं।

Leave a Comment