दैनिक समसामयिकी 27 अक्टूबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 27 अक्टूबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –
सतर्कता जागरूकता सप्ताह –
27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 तक देश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इस बार इसकी थीम ‘सतर्क भारत समृद्ध भारत’ रखी गई है। इस दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया। इसका आयोजन सीबीआई द्वारा किया जाता है।
हाथरस केस –
भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को हाथरस केस पर सीबीआई की जांच की निगरानी करने का आदेश दिया।
वैकल्पिक संरेखण गंगटोक-नाथुला रोड का उद्घाटन –
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने वैकल्पिक संरेखण गंगटोक-नाथुला रोड का हाल ही में उद्घाटन किया। यह सड़क सिक्किम की राजधानी गंगटोक को नाथूला से जोड़ती है। इसका निर्माण सेना के सीमा सड़क संगठन द्वारा किया गया।
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में
किस तिथि को भारतीय सेना ने इंफैंट्रीय दिवस के रूप में मनाया – 27 अक्टूबर
किस मंत्रालय ने THE व QS रैंकिंग के संकेतों के साथ प्रख्यात संस्थानों को मैप करके प्रोत्साहन तंत्र को विकसित किया है – शिक्षा मंत्रालय
वीओ चिदंबरनार पोर्ट पर डायरेक्ट पोर्ट एंट्री का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया – केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया
हाल ही में नासा के किस एयरक्राफ्ट ने चांद की रौशनी वाली सतह पर पानी का पता लगाया – SOFIA
वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं जिन्होंने 6वें ब्रिक्स संसदीय मंच में भाग लेने के लिए भारतीय संसदीय प्रतिनिधि मण्डल की अध्यक्षता की – ओम बिरला