6 जून 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

6 जून 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 6 जून 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

चीन ने पहली बार समुद्र के जहाज से लांच किया अंतरिक्ष रॉकेट –

चीन ने इस बार समुद्र में स्थित प्लेटफार्म से अंतरिक्ष में अपना पहला रॉकेट प्रक्षेपित किया है। ऐसा करने वाला चीन विश्व का तीसरा देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका और रूस ऐसा कर चुके हैं। यह लॉन्ग मार्च कॅरियर सीरीज का 306वां अभियान है। इसे बीजिंग स्थित ‘चाइना 125’ नामक टेक्नोलॉजी कंपनी ने बनाया है।

माउंट एवेरेस्ट पर स्वच्छता अभियान के तहत 11 हजार किलो कचरा और चार शव बरामद –

माउंट एवरेस्ट विश्व की सबसे ऊँची चोटी होने के कारण हर साल अनगिनत पर्वतारोही इस पर झंडा गाड़ने जाते हैं। परन्तु साथ ही वे अपने साथ ले जाने वाली चीजें जैसे- रस्सी, प्लास्टिक बोतल, टूटी सीढ़ी, टेंट, ऑक्सीजन बोतल, पैमाने, और अन्य पैकिंग की पन्नियाँ इत्यादि वहीं फेंक आते हैं। इन्हे ही बापस लाने के लिए यहाँ पर अब स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

चीन के राष्ट्रपति रूस की यात्रा पर साथ लेकर गए पांडा –

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस समय रूस के आधिकारिक दौरे पर हैं। वे रूस जाते वक्त अपने साथ दो पांडा भी लेकर गए। हाल के वर्षों में चीन ने उन्ही देशों को पांडा दिए हैं जिनके साथ बड़ा व्यापारिक समझौता हुआ है।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?