7 मई 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

7 मई 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 7 मई 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

आज 07 मई को मनाया गया विश्व अस्थमा दिवस –

विश्व अस्थमा दिवस हर साल मई के पहले मंगलवार को मनाया जाता है। इसे मनाये जाने के पीछे लक्ष्य इसके प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना है।

स्कॉर्पियन क्लास की पनडुब्बी ‘आईएनएस वेला’ लांच –

भारतीय नौसेना ने कल 06 मई को स्कॉर्पियन क्लास की चौथी पनडुब्बी  मझगांव डॉक लिमिटेड में लांच कर दी है। भारत कुल 06 स्कॉर्पियन पनडुब्बी सेना को देना चाहता है जिसमे वेला चौथी पनडुब्बी है।

थाईलैंड के नए सम्राट बने वजिरालोंगकोर्न –

विगत 70 वर्षों में यह पहला मौका था जब थाईलैंड के सम्राट के राज्याभिषेक को सबने टीवी पर लाइव देखा। यह राजवंश 1782 ईo से शासन कर रहा है। सम्राट वजिरालोंगकोर्न अपने वंश के 10वें शासक हैं।

 जलवायु आपात घोषित करने वाला पहला देश बना ब्रिटेन –

ब्रिटेन ने जलवायु आपात की घोषणा वहां हुए एक विरोध प्रदर्शन के बाद की। ऐसा करने वाला ब्रिटेन विश्व का पहला देश बन गया है।

ट्रेनिंग के दौरान एक कैडेट की मौत –

यह दुर्घटना देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान एक कैडेट के साथ हुयी। नाइट नेविगेशन एक्सरसाइज के दौरान चोटिल हो गया था। बाद में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।

1 मई से 7 मई तक की समसामयिकी पर आधारित प्रश्नोत्तरी को हल करें –

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?