भौतिक राशियाँ व उनके SI मात्रक

भौतिक राशियाँ व उनके SI मात्रक

राशि –

जिसको संख्या के रूप में प्रकट किया जा सके उसे राशि कहा जाता है।

भौतिक राशियाँ –

भौतिकी के नियमों को जिन राशियों के पदों में व्यक्त किया जाता है उन्हें भौतिक राशियां कहा जाता है।

भौतिक राशियां दो प्रकार की होती हैं – अदिश राशि और सदिश राशि।

अदिश राशि (Scalar Quanties) –

वे भौतिक राशियां जिनमे दिशा नहीं होती केवल परिमाण होता है। वे भौतिक राशियां अदिश राशि कहलाती हैं।

जैसे – समय, चाल, द्रव्यमान, घनत्व, तापमान, कार्य, आयतन, विद्युत धारा आदि।

सदिश राशि (Vector Quantities) –

वे भौतिक राशियां जिनमे परिमाण के साथ-साथ दिशा भी होती है और जो योग के निश्चित नियमो के तहत जोड़ी जाती हैं, सदिश राशियां कहलाती हैं।

जैसे – बल, वेग, विस्तापन, त्वरण, संवेग, आवेग, रेखीय संवेग, कोणीय विस्थापन, कोणीय वेग, बल आघूर्ण, चुम्बकीय क्षेत्र प्रेरण, चुम्बकीय क्षेत्र तीव्रता, चुम्बकं तीव्रता, चुम्बकीय आघूर्ण, विद्युत् तीव्रता, ताप प्रवणता, चाल प्रवणता, विद्युत् धारा घनत्व, विद्युत् ध्रुव आघूर्ण, विद्युत् ध्रुवण इत्यादि।

माप के मात्रक/इकाई –

किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक कहते हैं। दी हुयी राशि की उसके मात्रक से तुलना करने की क्रिया को ही मापन कहा जाता है। मात्रक दो प्रकार के होते हैं :- मूल मात्रक और व्युत्पन्न मात्रक

मूल मात्रक (Fundamental Units) –

किसी भौतिक राशि को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त वे मात्रक जो अन्य मात्रकों से स्वतंत्र होते हैं, मूल मात्रक कहलाते हैं। इनकी संख्या 7 है।

जैसे – मीटर, सेकेण्ड, किलोग्राम, एम्पियर, मोल, केल्विन, कैंडेला।

व्युत्पन्न मात्रक (Derived Units) –

दो या दो से अधिक मूल मात्रकों के माध्यम से व्यक्त किया जाता है तो उसे व्युत्पन्न मात्रक कहा जाता है।

जैसे – न्यूटन, पास्कल, जूल, वोल्ट।

मात्रक पद्धतियां (Unit Systems) :-

भौतिक राशियों के मापन हेतु प्रयुक्त पद्धतियां निम्नलिखित हैं :-

CGS पद्धति (Centimetre Gram Second System) –

इस पद्धति में लम्बाई, द्रव्यमान और समय के मात्रक क्रमशः सेंटीमीटर, ग्राम और सेकेण्ड होते हैं। इसीलिए इसे CGS पद्धति कहा जाता है। इसके अतिरिक्त इसे फ्रेंच या मीट्रिक पद्धति भी कहा जाता है।

MKS (Metre Kilogram Second System) पद्धति –

इस पद्धति में लम्बाई, द्रव्यमान और समय के मात्रक क्रमशः मीटर, किलोग्राम और सेकेण्ड होने के कारण इसे MKS पद्धति कहा जाता है।

FPS (Foot Pound Second System) पद्धति –

इस पद्धति में लम्बाई, द्रव्यमान और समय के मात्रक क्रमशः फुट, पौंड और सेकेण्ड होने के कारण इसे FPS पद्धति कहा जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय मात्रक पद्धति (System Internationale : SI Units) –

यह पद्धति MKS पद्धति का ही संवर्धित व संशोधित रूप है। अंतर्राष्ट्रीय माप- तौल के अधिवेशन 1960 ईo में SI Units को स्वीकार किया गया। SI का पूरा नाम International System of Units (SI) है। आज कल इसी पद्धति का प्रयोग किया जाता है। इसमें सात मूल मात्रक और दो संपूरक मात्रक होते हैं।

SI के सात मूल मात्रक –

सात मूल मात्रक – मीटर, किलोग्राम, सेकेण्ड, एम्पियर, केल्विन, कैंडेला, मोल।

सम्पूरक मात्रक – रेडियन, स्टेरेडियन।

SI के मूल मात्रक विस्तार में –

लम्बाई – SI में लम्बाई का मूल मात्रक मीटर है। 1 मीटर वह दूरी है जिसे प्रकाश निर्वात में 1/299792458 सेकेंड में तय करता है।

द्रव्यमान – द्रव्यमान का मूल मात्रक किलोग्राम है। इसका संकेत किग्रा. लिखा जाता है।

समय – समय का मूल मात्रक सेकेण्ड है। आइंस्टीन ने अपने सापेक्षता के सिद्धांत में समय को चतुर्थ विमा/डाइमेंशन के तौर पर प्रयुक्त किया है।

विद्युत धारा – इसका मूल मात्रक ऐम्पियर है। इसका प्रतीक A है।

ताप – ताप का मूल मात्रक केल्विन है। इसका प्रतीक K होता है।

ज्योति तीव्रता – ज्योति तीव्रता का मात्रक कैण्डेला है।

पदार्थ की मात्रा – पदार्थ की मात्रा का मूल मात्रक मोल है। ध्यान रहे यह पदार्थ के परिमाण का मात्रक है, उसके द्रव्यमान का नहीं।

भौतिक राशियाँ व उनके SI मात्रक

भौतिक राशिमात्रकभौतिक राशिमात्रक
लम्बाईमीटरद्रव्यमानकिलोग्राम
समयसेकेण्डक्षेत्रफलवर्गमीटर
आयतनघन मीटरघनत्वकिग्रा./घन मीटर
बलन्यूटनत्वरणवर्ग मीटर/सेकेण्ड
वेगमीटर/सेकेण्डचालमीटर/सेकेण्ड
ऊर्जाजूलशक्तिजूल/सेकेण्ड या वाट
दाबपास्कलकार्यन्यूटन मीटर या जूल
विद्युत् ऊर्जाकिलोवाट घंटाविद्युत् प्रतिरोधओम
तापकेल्विनऊष्माजूल
विशिष्ट ऊष्माजूल/किग्रा.विद्युत् धाराएम्पियर
विद्युत् धारिताफैराडध्वनि तीव्रताडेसीबल
ज्योति फ्लक्सल्यूमेनपराध्वनिक गतिमैक
आवृत्तिहर्ट्जतरंगदैर्ध्यएंगस्ट्रम
परम तापकेल्विनसमुद्र की गहराईफैदम
संवेग/आवेगन्यूटन सेकेण्डपृष्ठ तनावन्यूटन/मीटर
गुप्त ऊष्माजूल/किग्रा.चुम्बकीय क्षेत्रगॉस
तरंग लम्बाईमीटरलेंस की क्षमताडॉयऑप्टर
विभवांतरवोल्टजड़त्व आघूर्णकिग्राo वर्ग मीटर
खगोलीय दूरीप्रकाशवर्षश्यानतान्यूटन सेकेण्ड मीटर -2
चुम्बकीय प्रेरणगाउसतलीय कोणरेडियन
विद्युत् आवेशकूलम्बविद्युत् विभववोल्ट
चुम्बकीय फ्लक्सवेबर, मैक्सवेलविद्युत् क्षेत्र तीव्रतान्यूटन प्रति कूलम्ब
ज्योति तीव्रताकैंडेलागुरुत्वीय त्वरणवर्गमीटर/सेकेण्ड
वायुमण्डलीय दाबबारचुम्बकीय तीव्रताटेस्ला
ठोस कोणस्टेरेडियनकोणीय वेगरेडियन/सेकेण्ड

Leave a Comment