22 सितम्बर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

22 सितम्बर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 22 सितंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट की शुरुवात –

हाल ही में भारतीय डाक ने 6 देशों हेतु अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट की शुरुवात की है। भारतीय डाक द्वारा चलाई जा रही एक्सप्रेस मेल सर्विस द्वारा इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। संबंधित देश- बोस्निया, कजाखस्तान, नार्थ मेसिडोनिया, ब्राजील, लिथुआनिया औऱ इक्वाडोर हैं। ध्यातव्य है कि भारतीय डाक विभाग की स्थापना 1 अप्रैल 1854 को हुई थी। भारत को कुल 23 डाक खंडों में बांटा गया है।

अमेरिका से सालाना 50 लाख टन एलएनजी का आयात करेगा भारत –

हाल ही में भारत की पेट्रोनेट एलएनजी कंपनी लिमिटेड औऱ अमेरिका की प्राकृतिक गैस कंपनी टेल्यूरिक इंक के बीच एक सौदा हुआ है। इसके तहत पेट्रोनेट अब अमेरिका से हर साल 50 लाख टन लिक्विड नेचुरल गैस का आय़ात करेगी। इस सौदे को 31 मार्च 2020 तक अंतिम रूप दिया जाएगा।

Leave a Comment