करेंट अफेयर्स 23 जनवरी 2022 | Daily Current Affairs

करेंट अफेयर्स 23 जनवरी 2022 ( Daily Current Affairs 23 January 2022 ) – इस लेख में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसै – UPSC, State PCS, SSC, Banking, UPTET, NET, TGT, PGT, पुलिस, लेखपाल में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाक्रम को संकलित किया गया है।

Statue of Equality –

हाल ही में तेलंगाना के हैदराबाद में रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊँची प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है। इस प्रतिमा को Statue of Equality नाम दिया गया है। रामानुजाचार्य के जन्म को 1000 वर्ष पूर् होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री जी द्वारा 5 फरवरी को इस प्रतिमा का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद 13 फरवरी को राष्ट्रपति जी द्वारा इसके आंतरिक कक्ष का अनावरण किया जाएगा। ये 11वीं सदी के संत एवं क्रांतिकारी सुधारक थे। इसे हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में 45 एकड़ के परिसर में स्थापित किया गया है। इसे बनाने में 1000 करोड़ रुपये की लागत आई है। ये पूरी तरह से विश्व भर के भक्तों द्वारा दानपोषित है। बैठी मुद्रा में यह थाईलैंड की महात्मा बुद्ध की मूर्ति के बाद विश्व की दूसरी सबसे ऊँची मूर्ति होगी।

किन राज्यों का स्थापना दिवस 21 जनवरी को मनाया जाता है – मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा

अमर जवान ज्योति को कहाँ पर स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शास्वत ज्वाला में विलीन किया गया – नई दिल्ली

भारतीय नौसेना ने कहाँ पर आयोजित बहुराष्ट्रीय पनडुब्बी रोधी युद्ध अभ्यास ‘सी ड्रैगन-22’ में भाग लिया – गुआम (यूएसए)

भारत और श्रीलंका ने कितने वर्षों के लिए विज्ञान व प्रौद्योगिकी सहयोग का विस्तार किया – 3 वर्ष

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कहाँ पर सर्किट हाउस का उद्घाटन किया – गुजरात में सोमनाथ मंदिर के निकट

UNDP इंडिया की पहली युवा जलवायु चैंपियन किस भारतीय अभिनेत्री को बनाया गया – प्राजक्ता कोली

रेल मंत्रालय ने बोर्ड के किस सदस्य के स्वैच्छिक सेनानिवृत्ति को मंजूरी दी – राहुल जैन

किस देश की संसद में अनिवार्य टीकाकरण को लेकर मतदान किया गया – ऑस्ट्रिया संसद

किस देश के प्रधानमंत्री मिया मोटली ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की – बारबाडोस के

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?