मासिक समसामयिकी जून 2021 (Monthly Current Affairs June 2021) – समसामयिकी घटानाक्रम 2021 में जून माह की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय घनटाओं का संकलन है। राज्य व केंद्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे संघ लोकसेवा आयोग (UPSC), राज्य लोकसेवा आयोग (PCS), एसएससी (SSC), लेखपाल, बैंक (BANK), रेलवे इत्यादि परीक्षाओं के लिए बहुपयोगी करेंट अफेयर्स।
इजराइल का नया प्रधानमंत्री हाल ही में किसे चुना गया ?
उत्तर – नफ्ताली बेनेट को।
सस्टेनेबल गैस्ट्रोनोमी डे किस तिथि को मनाया गया ?
उत्तर – 18 जून को।
नहीं रहे मिल्खा सिंह –
फ्लाइंग जट के नाम से प्रसिद्ध भारतीय धावक मिल्खा सिंह का 18 जून 2021 को निधन हो गया। 91 वर्ष की अवस्था में चंडीगढ़ के PGI में इन्होंने अंतिम सांस ली। इनका जन्म 20 नवंबर 1929 ई. को वर्तमान पाकिस्तान वाले क्षेत्र में हुआ था।
किस देश के संस्थापक राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का हाल ही में निधन हो गया ?
उत्तर – जाम्बिया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अगले कार्यकाल हेतु हाल ही में किसे चुना गया ?
उत्तर – एंटोनियो गुटेरेस। इन्हें इस पद के लिए पुनः चुना गया है। इनका अगला कार्यकाल 1 जनवरी 2022 से प्रारंभ होगा। इस पद पर इनका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा।
मरुस्थलीकरण व सूखे से बचने हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस – 17 जून
इस वर्ष इस दिवस की थीम Restoration Land Recovery, We build back better with healthy land रखी गई।
ATM ट्रांजेक्शन पर RBI का नया नियम –
हाल ही में आरबीआई ने इससे संबंधित नई गाइडलाइन जारी की है। यह 1 अगस्त 2021 से लागू होगी। इसके लिए प्रति इंटरचेंज शुल्क को 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया है। वहीं गैर वित्तीय लेनदेन शुल्क को 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया गया है। ग्राहकों के लिए बैंक एटीएम से हर माह अब सिर्फ 5 ट्रांजेक्शन ही मुफ्त होंगे।
विश्व रक्तदाता दिवस – 14 जून
इस साल विश्व रक्तदाता दिवस की थीम Give blood and keep the world beating रखी गई।
फ्रेंच ओपन टेनिस –
इस बार पुरुष एकल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच विजेता रहे। वहीं महिला एकल का खिताब चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा के नाम रहा।
किस भारतीय खिलाड़ी को हाल ही में ICC हॉल आफ फेम में शामिल किया गया ?
उत्तर – वीनू मांकड़
किस IIT द्वारा हाल ही में Continuous Positive Airway Pressure डिवाइस तैयार किया गया है।
उत्तर – IIT रोपड़ द्वारा। इस डिवाइस का नाम ‘जीवन वायु’ रखा गया है।
इस बार नाटो (नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन) सम्मेलन कहाँ पर मनाया गया ?
उत्तर – ब्रुसेल्स में।
किस कन्नड़ अभिनेता का हाल ही में 37 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया ?
उत्तर – संचारी विजय। एक दुर्घनटा मे इनकी मृत्यु हो गई। साल 2014 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
किस राज्य विधानसभा में विपक्ष की नेता इंदिरा ह्रदयेश का 80 वर्ष की अवस्था में हाल ही में निधन हो गया ?
उत्तर – उत्तराखंड।
बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस – 12 जून
इस दिवस के लिए इस साल की थीम ‘Act now : End Child Labour’ रखी गई।
किस देश ने अपने नागरिकों पर हज यात्रा हेतु वार्षिक रोक लगा दी है ?
उत्तर – सऊदी अरब।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य की सरकार से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू करने को कहा ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल सरकार
रामकृष्ण मिशन व मठ के उपाध्यक्ष कौन थे जिनका हाल ही में 86 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया ?
उत्तर – शिवमयानंद जी।
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर – मेघा राजगोपालन।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने हाल ही में किसके साथ मिलकर समझौता किया ?
उत्तर – राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय
किस पर्यावरणविद् को स्वीडिश अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग मंत्री द्वारा हाल ही में जलवायु कार्यवाही हेतु अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया ?
उत्तर – सुनीता नारायण।
चिप ऑफ तकनीक –
हाल ही में हैदराबाद के वैज्ञानकों ने इस स्वदेशी तकनीक को विकसित किया है। इसका उद्देश्य लॉक्ड और गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त स्मार्टफोन से एनक्रिप्टेड डाटा को प्राप्त करना है।
सतत विकास लक्ष्यों में भारत को इस बार कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर – 117वां स्थान।
सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन –
हाल ही में यह पहला सामाजिक न्याय और आधिकारिया मंत्रालय द्वारा शुरु की गई है।
I-Familia
अंतर्राष्ट्रीय पुलिस (इंटरपोल) ने हाल ही में DNA के माध्यम से लापता हुए लोगों की पहचान करने हेतु I Familia नामक वैश्विक डाटाबेस तैयार किया है।
किस देस ने हाल ही में अपनी व्यवस्थापिका के सदन प्रतिनिधि सभा को भंग करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई हेतु संवैधानिक पीठ का गठन किया – नेपाल
हाल ही में इजराइल का राष्ट्रपति किसे चुना गया ?
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस तिथि को रूसी भाषा दिवस मनाया ?
उत्तर – 6 जून
उत्तर – इसाक हर्जोग को। ये इजराइल के 11वें राष्ट्रपति बने हैं। इनके पिता इजराइल के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं। इन्हें 120 सदस्यीय सदन में 87 वोट प्राप्त हुए।
कोवैक्स कार्यक्रम हेतु जापान ने हाल ही में कितनी धनराशि के अतिरिक्त वित्तपोषण की घोषणा की है ?
उत्तर – 80 करोड़ डॉलर।
आईएमएफ से सेवानिवृत्त कौनसी भारतीय अर्थशास्त्री बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन में शामिल हो गईं ?
उत्तर – कल्पना कोचर
पाकिस्तान ने कहाँ पर हाल ही में तकरीर ए जबल नामक सैन्य अभ्यास किया ?
उत्तर – पी. ओ. के में।
विश्व साइकिल दिवस – 3 जून
किस प्रसिद्ध असमिया साहित्यकार का हाल ही में निधन हो गया ?
उत्तर – लक्ष्मी नंदन बोरा। इनका 91 वर्ष की अवस्था में हाल ही में गुवाहाटी में निधन हो गया। 1988 ई. में इन्हें साहित्य अकादमी और 2008 ई. में सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया था।
नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य में किस राज्य ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया ?
उत्तर – केरल। बिहार का प्रदर्शन इसमें सबसे फिसड्डी आया।
हाल ही में कौनसा एक पोत श्रीलंका के तट पर डूब गया ?
उत्तर – एमवी एक्सप्रेस पर्ल नाम का सिंगापुर का जहाज हाल ही में श्रीलंका के तट पर डूब गया। यह एक रसायन ले जाने वाला पोत था।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (ह्यूमन राइट कमीशन) का नया अध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – अरुण कुमार मिश्रा
तेलंगाना का राज्य स्थापना दिवस किस तिथि को मनाया गया ?
उत्तर – 2 जून
टी. वी. नरेंद्रन को हाल ही में किस परिसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – भारतीय उद्योग परिसंघ
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान के स्थान पर राष्ट्रीय टीम का कप्तान किसे बनाया है ?
उत्तर – हशमतुल्ला शाहिदी
हाल ही में किस राज्य सरकार ने अंकुर नाम की एक नई योजना लांच की है ?
उत्तर – मध्य प्रदेश। इसके तहत नागरिकों को मानसून के दौरान पेड़ लगाने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत नागरिक को पहले पौधा लगाते हुए तस्वीर पोस्ट करनी होगी। उसके 30 दिन बाद तक देखभाल करने के बाद फिर तस्वीर अपलोड करनी पडे़गी।
हाल ही में असम राइफल्स का नया निदेशक किसे बनाया गया है ?
उत्तर – ले. ज. प्रदीन चंद्रन नायर। इससे पहले ये भारतीय सेना के भर्ती विभाग के महानिदेशक थे। यह देश का सबसे पुराना अर्द्धसैनिक बल है।
वैश्विक अभिभावक दिवस – 1 जून
दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को जारी रखने को कहा।
भारत के किस उच्च न्यायालय ने ट्विटर को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (गाइडलाइंस फॉर इंटरमीडिएरीज एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स 2021 का पालन करने केलिए 3 सप्ताह का समय दिया है – दिल्ली हाई कोर्ट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सलाहकार हाल ही में किसे नियुक्त किया गया – अलपन बंधोपाध्याय
किस देश की विधानसभा ने लक्षदीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को वापस बुलाने संबंधी प्र्स्ताव हाल ही में पास किया – केरल
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर किस वर्ग के लिए कोटा बढ़ाया है – मराठों के लिए
हाल ही में किस राज्य ने 30 कौशल विकास महाविद्यालय और 1 कौशल विकास विश्वविद्यालय बनाने की योजना बनाई है – आंध्र प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों के लिए कितनी धनराशि की वित्तीय सहायता की घोषणा की है – 10 लाख
कोल्ड चेन प्रबंधन हेतु आईआईटी रोपड़ ने हाल ही में भारत का पहला स्वदेशा तापमान डेटा लॉगर किस नाम से विकसित किया है – AmbiTag
बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम की शुरुवात हाल ही में किसके द्वारा की गई – कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
सीबीडीटी के अध्यक्ष पी. सी. मोदी हुए सेवानृवित्त – सीबीडीटी सदस्य जगन्नाथ महापात्रा अब 3 माह तक अध्यक्ष पद का निर्वहन करेंगे।