करेंट अफेयर्स अगस्त 2021 | Current Affairs August 2021

करेंट अफेयर्स अगस्त 2021 | Current Affairs August 2021 :- समसामयिकी घटानाक्रम 2021 में अगस्त माह की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय घनटाओं का संकलन है। राज्य व केंद्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे संघ लोकसेवा आयोग (UPSC), राज्य लोकसेवा आयोग (PCS), एसएससी (SSC), लेखपाल, बैंक (BANK), रेलवे इत्यादि परीक्षाओं के लिए बहुपयोगी करेंट अफेयर्स।

हाल ही में 37वीं प्रगति (Pro-Active Governance and Timely Implementation) मीटिंग की अध्यक्षता किसने की – नरेंद्र मोदी

आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में कौनसा 100 दिवसीय अभियान हाल ही में शुरु किया गया – सुजालम

भारत ने किस देश के नागरिकों के लिए ई-वीजा अनिवार्य करने के साथ पिछले सभी वीजा अमान्य घोषित कर दिये हैं – अफगानिस्तान

KAZIND-21

भारत व कजाकिस्तान की सेनाओं के बीच 30 अगस्त से 13 दिवसीय सैन्य अभिनाय प्रारंभ होने जा रहा है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किन उपकरणों के लिए टोकन सेवाओं का विस्तार किया – इंटरनेट ऑफ थिंग्स

कैबिनेट ने गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य (FRP) कितने की मंजूरी दी – 290 रुपये प्रति कुंटल

किस देश के पूर्व विदेश मंत्री मंगला समरवीरा का हाल ही में निधन हो गया – श्रीलंका

किस देश के पूर्व तानाशाह हिसीन हाब्रे का हाल ही में सेनेगल में निधन हो गया – चाड

हाल ही में भारत ने किस देश के साथ दक्षिण चीन सागर में सैन्य अभ्यास किया – फिलीपींस

फिलीपींस की सरकार दक्षिण चीन सागर के पूर्वी भाग को पश्चिमी फिलिपींस सागर के रूप में संदर्भित करती है।

ओ. चंद्र शेखरन –

भारत के पूर्व फुटबालर ओ चंद्रशेखरन का हाल ही में 86 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। इन्होंने 1960 को रोम ओलंपिक और 1964 के टोक्यो ओलंपिक में भारतीय फुटबाल टीम में भाग लिया था। 1962 के जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली फुटबाल टीम का हिस्सा थे।

वेदांता ने किस राज्य के एक ब्लॉक में हाल ही में प्राकृतिक गैस की खोज की है – गुजरात

अफगानिस्तान से भारत के निकासी अभियान को विदेश मंत्रालय द्वारा क्या नाम दिया गया – ऑपरेशन देवी शक्ति

एशियाई विकास बैंक के अनुसार कोविड-19 ने एशिया के कितने लोगों को अत्यधिक गरीबी में ढकेला – 8 करोड़

आर्मी-2021 का आयोजन किस देश में किया गया – रूस

भारत के पहले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन कहाँ पर किया गया – कनाट प्लेस, दिल्ली

यह लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में 1000 क्यूबेक मीटर हवा को शुद्ध करेगा।

भारतीय नौसैनिक जहाज शक्ति हाल ही में 100 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर किस देश पहुँचा – श्रीलंका

हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा 6 लाख करोड़ की राष्ट्रीय मुुुद्रीकरण पाइपलाइन योजना लांच की – वित्त मंत्रालय

दास व्यापार व उसके उन्मूलन हेतु दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 23 अगस्त

Small business Loans Initiative नामक नई पहल की शुरुवात हाल ही में किसने की – फेसबुक इंडिया

भारत पहला देश है जहाँ फेसबुक ने इस सुविधा की शुरुवात की है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सक्षम वर्चुअल असिस्टेंट ऊर्जा को किसके द्वारा लांच किया गया – बीपीसीएल

किस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का हाल ही में निधन हो गया – उत्तर प्रदेश

भारत के सबसे ऊँचे हर्बल पार्क का उद्घाटन कहाँ पर किया गया – भारत चीन सीमा

20 अगस्त को मनाए गए विश्व मच्छर दिवस की थीम क्या थी – शून्य मलेरिया लक्ष्य तक पहुँचना

मलेशिया के राजा ने हाल ही में किसे मलेशिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया – इस्माइल साबरी याकूब

पी. टी. ऊषा के कोच कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया – ओम नांबियार

आर्थिक विकास संस्थान सोसाइटी का नया अध्यक्ष किसे चुना गया – एन. के. सिंह

15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह ने इस पद पर डॉ. मनमोहन सिंह का स्थान लिया जो 1992 से इस पद पर थे।

भारत ने बेंग्लुरु मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार हेतु किस बैंक के साथ 50 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता किया – एशियाई विकास बैंक

विश्व मानवतावादी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 19 अगस्त

भारत ने नौसेना सहयोग हेतु किस देश के साथ समझौता किया – ऑस्ट्रेलिया

भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ दक्षिण चीन सागर में संयुक्त अभ्यास किया – विएतनाम

भारत ने किस देश के साथ नौसैनिक सहयोग हेतु संयुक्त मार्गदर्शन पर हस्ताक्षर किये – ऑस्ट्रेलिया

विश्व फोटोग्राफी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 19 अगस्त

कौनसी राज्य सरकार भूमिहीन मजदूरों को राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 6000 रुपये प्रदान करेगी – छत्तीसगढ़

लाभार्थियों के यह लाभ इसी वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले दिया जाएगा।

हाल ही में किस संघठन द्वारा एक नया साइबर सुरक्षा मल्टी डोनर ट्रस्ट फंड लांच किया गया – विश्व बैंक

हाल ही में ओप्पो ने कैमरा नवाचार हेतु कहाँ पर एक विशेष प्रयोगशाला स्थापित की है – हैदराबाद

यह हैदराबाद रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में स्थापित की गई है।

नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने किस संगठन के साथ मिलकर छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3.0 की शुरुवात की – डसॉल्ट सिस्टम्स

अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत रुद्रेंद्र टंडन व काबुल के अधिकारियों को किस विमान द्वारा भारत लाया गया – आईएएफ विमान सी-17

हाल ही में जाम्बिया का नया राष्ट्रपति किसे चुना गया – हाकेंडे हिचिलेमा

सुडोकू के निर्माता कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया – माकी काजी

हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मुहीउद्दीन यासीन ने इस्तीफा दे दिया – मलेशिया

टाटा मोटर्स ने किस बैंक के साथ कार लोन की सुविधान प्रदान करने के लिए साझेदारी की है – बैंक ऑफ महाराष्ट्र

किस संगठन ने हाल ही में अपने वैकल्पिक निवेश कोष हेतु एक डिजिटल ऑनबोर्डिंग शुरु की – आस्क इनवेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?